रायपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति सदस्य आलोक श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया की रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाबू जगजीवन वार्ड क्रमांक 53 के अंतर्गत हर्ष विहार वेंकटेश हॉस्पिटल के सामने 38 लाख 75000 रुपए की लागत से नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन रायपुर ग्रामीण के विधायक माननीय मोतीलाल साहू , सचिन मेघानी, जोन अध्यक्ष, एम.आईं.सी.अपीली सदस्य व पार्षद विनय निर्मलकर , आलोक श्रीवास्तव, जिला कार्य समिति सदस्य भाजपा रायपुर, विवेकानंद दुबे जोन कमिश्नर जोन क्रमांक 10 एवं एच.के.दीप (रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर केंद्रीय जीएसटी) अध्यक्ष हर्ष विहार देवपुरी द्वारा दिनांक 06-05-2025 संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में सोसाइटीजन उपस्थित हुए विधायक ने सभी को संबोधित किया और नगर निगम के सभी अधिकारियों को क्षेत्र में होने वाली किसी भी समस्या को तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी दिए।

