



लगातार दो बार से क्लास में टॉप कर रही है छाया
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल शहीद स्मारक फाफाडीह की छात्रा छाया यदु यूकेजी (UKG) क्लास में टॉप करते हुए अपने पिता श्रवण यदु और माता शकुन्तला यदु सहित स्कूल के शिक्षकों को गौरवान्वित किया है।
टॉप आने के बाद छाया छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह जी से मिलकर आशीर्वाद लिया। उप मुख्यमंत्री और विधान सभा अध्यक्ष ने आशीर्वाद देकर छाया के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है। बता दे कि छाया पिछले साल LKG में अपने क्लास में टॉप की थी और इस साल UKG में भी टॉप की है।