रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बुधवार को नगर पालिक निगम रायपुर एवं मेसर्स देल्ही एमएसडब्ल्यू साल्यूशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम सकरी में नवनिर्मित ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण एवं निपटान संयंत्र का लोकार्पण करेंगे।
निगम स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता रधुमणी प्रधान ने कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री बघेल 24 जून को दोपहर 1 बजे लोकार्पण करेंगे। आयोजन की अध्यक्षता प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया करेंगे।
आयोजन में अतिविशिष्ट अतिथि प्रदेश के कृषि, पशुपालन एवं जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे और विशिष्ट अतिथि रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, महापौर एजाज ढेबर, निगम सभापति प्रमोद दुबे,लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव यादव, ग्राम पंचायत सकरी के सरपंच संतोष कुमार पाल, उपसरपंच पंचराम विश्वकर्मा उपस्थित रहेंगे।