बसन्त चन्द्रा, डभरा जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के सरहर निवासी खेमचरण चन्द्रा के पुत्री कुमारी रेणुका चन्द्रा ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में सातवा रैंक प्राप्त कर जिला का मान बढ़ाया है रेणुका चन्द्रा ने कक्षा दसवीं जैजैपुर नगर पंचायत के संस्कार भारती स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा दी थी जिन्होंने 98% अंक प्राप्त कर ना कि अपने गांव का मान बढ़ाया है बल्कि पूरा जिले का सर ऊंचा कर दिया है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए रेणुका चन्द्रा के मामा सोम चन्द्रा ने बताया कि हमारी भांजी शुरू से ही पढ़ने लिखने वाली रही है,मुझे तो पूर्ण विश्वास था कि एक न एक दिन मेरी भांजी हम सबका सम्मान बढ़ाएगी आवाज मेरी भांजी ने कर दिखाया आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरी भांजी ने 98% अंक प्राप्त किया है मैं मेरी भांजी रेणुका चन्द्रा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए भ दीदी जीजा जी को बधाई देता हूं।
खेमचरण चन्द्रा ( रेणुका चन्द्रा के पिता): मुझे बहुत खुशी है कि मेरी पुत्री ने 98% अंक से कक्षा दसवीं की परीक्षा पास की है मुझे अपने आप पर गर्व महसूस हुआ है और मैं चाहता हूं कि मैं अपनी बेटी को और आगे पढ़ाऊंगा और मेरी बेटी आगे चल के अच्छे से अच्छे पोस्ट पर जाए और देश और समाज की सेवा करें मेरा आशीर्वाद हमेशा साथ रहेगा।