गृह मंत्री अमित शाह आज आएंगे ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय आबू में…

 
– सुरक्षा सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय सम्मेलन और संस्थान की वार्षिक परियोजना का करेंगे शुभारंभ…
– पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी को देंगे श्रद्धांजली..           

. आबूरोड, राजस्थान। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजे ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन जाएंगे। उनके आगमन को लेकर मुख्यालय शांतिवन में जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं। गृहमंत्री शाह आबूरोड के निकट मानपुर हवाई पट्टी से सड़क मार्ग द्वारा शांतिवन पहुंचेंगे जहां डायमंड हॉल में आयोजित सम्मेलन में संस्थान की इस वर्ष की राष्ट्रीय परियोजना- विश्व एकता और विश्वास के लिए राजयोग मेडिटेशन (Rajayoga meditation for World Unity & trust) का शुभारंभ करेंगे। गृहमंत्री के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी समारोह में उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में सेना के अधिकारियों को संबोधित करेंगे –
अपने प्रवास के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ब्रह्माकुमारी$जके सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ कर उसमें भाग लेने आए सेना के अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में देशभर से तीनों सेनाओं के अधिकारी, जवान, आईपीटीबी, सीआरएफ, सीआईएसएफ के जवान भाग ले रहे हैं। यहां सभी को चार दिन तक माइंड पावर और मेडिटेशन की बेसिक टेक्निक राजयोग एक्सपर्ट द्वारा बताई जाएगी।

दिवंगत मुख्य प्रशासिका दादी रतनमोहिनी को देंगे श्रद्धांजली-
गृह मंत्री शाह ब्रह्माकुमारी संस्थान की दिवंगत मुख्य प्रशासिका दादी रतनमोहिनी के स्मृति स्थल पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इस अवसर पर वह नवनियुक्त मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारी मोहिनी दीदी और अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारी मुन्नी दीदी का शॉल भेंटकर स्वागत और सम्मान करेंगे।

अधिकारियों ने सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा-
गृहमंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार को शांतिवन के दादी कॉलेज में जिला प्रशासन की बैठक आयोजित की गई। एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला और एएसपी प्रभु दयाल ने अधिकारियों की बैठक लेकर सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर डीएसपी गोमाराम चौधरी, माउंट आबू एसडीएम अंशु प्रिया, आबू रोड एसडीएम शंकरलाल मीणा, बीडीओ पुखराज सरेल, आबू रोड तहसीलदार मंगनाराम मीणा, देलदर तहसीलदार, माउंट आबू आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित, सदर थानाधिकारी व अन्य अधिकारी सहित ब्रह्माकुमारीज़ के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने मानपुर हवाई पट्टी का भी निरीक्षण कर व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए और बैठक व्यवस्था से लेकर हर चीज को बारीकी से परखा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *