राजिम से रोमा साहू 95.16% हासिल किया, आईएएस बनने की तमन्ना

शेख इमरान ,गरियाबंद : फिंगेश्वर विकाशखण्ड के राजिम के समीप लगे ग्राम कौन्दकेरा निवासी रोमा साहू ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 95.16 प्रतिशत हाशिल कर ना लेवल अपने स्कूल, गांव बल्कि पूरे जिले के साथ साथ अपने माँ बाप का नाम रौशन की है। रोमा साहू ने कहा कि उसने पढ़ाई के लिए कोई उचित समय निश्चित नहीं किया था, और न ही पढ़ाई के लिए खुद को घंटों में बांध कर रखा था जब भी मन करता था पढ़ने बैठ जाती थी अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़ती थी, साथ ही साथ मैं आगे की परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई थी.

घर वालों का अहम योगदान

रोमा ने बताया कि वह सरस्वती शिशु मंदिर राजिम में पढ़ाई कर रही हैं उन्होंने पढ़ाई में घर वालों का अहम योगदान है, उन्होंने न मुझे कभी पढ़ाई के लिए फोर्स किया और न ही मुझे बताया गया है कि मुझे क्या करना है, मुझे क्या बनना है, इसलिए मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता, मेरे भाई, मेरे गुरुजन को है।

बोर्ड परीक्षा में टॉप में आने से कुछ अंकों से वंचित

बोर्ड परीक्षा में टॉप में आने से कुछ अंकों से वंचित रह गई । रोमा ने कहा कि यह अंतिम अवसर नहीं है अगली बार आने वाले बोर्ड परीक्षा में फिर अच्छे से प्रयास करेंगे । वहीं रोमा के पिता डॉ. चतुर साहू और माता कृष्णा साहू ने कहा कि हमें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा था कि वो जो भी करेगी अच्छे से करेगी इसके लिए न हम उसे किसी बात के लिए दबाव बनाते थे, और न ही घरेलूकार्य करने के लिए कहते थे जब भी रोमा का मन होता था, वह घर के कामकाज में अपने मन से हाथ बंटाती थी ।

वही साहू दम्पत्ति ने उन पालकों के लिए साथ ही संदेश भी दिया जो अपने बच्चों को दबाव बनाकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर करते हैं उन्होंने कहा कि मजबूरी से पढ़ाई फायदेमंद नहीं होती, इसलिए बच्चों को उनका निर्णय स्वयं लेने दें और उनको उचित मार्गदर्शन देते रहें. जो हमने किया उसका रिज़ल्ट आपके सामने हैं ।

आईएएस अफसर बनने की तमन्ना

रोमा साहू ने बताया पूरी पढ़ाई करने के बाद वह आईएएस अफसर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है। रोमा के इस सफलता पर प्राचार्य–दीपक शुक्ला, नामदास लहरे,
आचार्य–उत्तम साहू,रोशन शुक्ला, हेमंत महाड़िक, कैलाश तारक, योगेश साहू,रविरंजन तारक, उमेश तारक ने उज्ववल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *