शेख इमरान,गरियाबंद : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये है, जिसमे गरियाबंद जिले के सौरभ साहू ने प्राविण्य सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है। सौरभ साहू गरियाबंद जिले के अमलीपदर, कोटोभाठा का रहेने वाला है और भिलाई के शकुंतला विद्यालय से 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 96.2 अंक से उत्तीर्ण की है, सौरभ के पिता खिलावन साहू एक कृषक है और माता उषा साहू स्वास्थ्यकर्मी,
एक समान्य परिवार से है, सौरभ ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 91.1% हासिल किये थे। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्राविण्य सूची में अपना स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को अपने बधाई संदेश में पुलिस अधीक्षक पटेल ने कहा है कि खूब पढ़ो, आगे बढ़ो, अपने परिवार, जिले एवं अपने प्रदेश का गौरव बढ़ाओं। पुलिस अधीक्षक ने इन परीक्षाओं में सकारात्मक परिणाम नहीं पाने वाले सभी विद्यार्थियों को निराश नहीं होते हुए फिर से मन लगाकर मेंहनत करने का सुझाव भी दिया है।