रायपुर। राज्य मुख्यालय भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ में राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव और राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया । भीषण गर्मी को देखते हुए यह प्याऊ घर राहगीरों को राहत प्रदान करेगी। राज्य मुख्यालय का यह सेवा भाव समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाएगा । डॉ.यादव की यह पहल पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक नई पहल समाज को नई दिशा प्रदान करेगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य सचिव कैलाश सोनी द्वारा रिबन काट कर किया गया कार्यक्रम में श्रीमती शिवानी गणवीर,श्रीमती सरिता पांडे,दिलीप पटेल,भावेश चंद्राकर,रघुनंदन यादव,अभय सिंह,असगर खान मितेन गणवीर, किरण चंद्राकर, शुष्मा राठौर, रेणुका वर्मा,रुखसार परवीन ,नरेश कंवर, ललित सिन्हा, व मीडिया समन्वय मीना भारद्वाज उपस्थित रहे।


