सुधीर सुमन,बिलासपुर : मस्तूरी थाना अंतर्गत ग्राम वेदपरसदा में ढोंगी बाबा का काला करतूत हुआ उजागर झाड़ फूक के बहाने महिलाओं से करता था छेड़खानी,गांव के ही एक महिला की तबियत कई दिनों से खराब था डॉ.इलाज के बाद भी ठीक नही हो रहा था तभी महिला ने गांव के ही अर्जुनदास मानिकपूरी 50 वर्षीय जो कि पेशे से अपने आप को बैगा बताता है उसके पास झाड़ फूक कराने चली गई
जहां ढोंगी बाबा ने महिला के आंखों में पट्टी बांध कर झाड़ फूक करने के बहाने महिला को गलत तरीके से चुने लगा तभी महिला वाहा से भाग निकली और मस्तुरी थाना पहुच कर आरोपी अर्जुनदास के खिलाफ रिपोट दर्ज करा दिया
मस्तुरी थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को पकड़ने गांव पहुच गए जहाँ आरोपी पुलिस को देख कर भाग निकला मस्तूरी पुलिस ने ढोंगी बाबा को घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है धारा 354,354 क, के तहत आरोपी को जेल भेज दिया गया है



