बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात दी। अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार मिलकर जन-जन तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए तेजी से कार्य कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन हितग्राहियों को घरों की चाबियां भी सौंपी। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से बात भी और उनका अपने भाषण में जिक्र भी किया। पीएम मोदी ने बिलासपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अपने हर वादे को पूरा कर रही है। इसके कारण जनता का हम पर भरोसा बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने कहा कि आज पहला नवरात्रि है और छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है। यह माता कौशल्या का मायका भी है। ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष हैं। उन्होंने 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण को लेकर कहा कि इन परियोजनाओं से गरीबों के घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली, गैस की पाइपलाइन ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाली है। उन्होंने कहा कि इसके लिए आप सभी को इस विकास कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन लाख लोगों को पक्के घर मिले हैं। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार को भी निशाने पर लिया।

