रायपुर । छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी खुशखबरी है कि डिजिटल पेमेंट के सबसे बड़े प्लेटफार्म पेटीएम में पेटीएम बैंकिंग सेवा के लिए छत्तीसगढ़ में भारत सेल्स को एक्सक्लूसिव वितरक नियुक्त किया है। यह छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि है भारत सेल्स जल्दी छत्तीसगढ़ में 1000 से ज्यादा डीलर सब डीलर नियुक्त करेंगे डिजिटल पेमेंट बचत और पैसे के लेनदेन की इस सुविधा से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बड़ी सुविधा होगी गौरतलब है कि देश में डिजिटल लेनदेन के लिए पेटीएम जाना जाता है । भारत सेल्स के संचालक उमेश तातेड ने बताया कि रिजर्व बैंक ने पेटीएम को अब पेटीएम बैंकिंग की अनुमति प्रदान की है इस बैंक के अकाउंट खोलना बहुत आसान है सिर्फ आधार नंबर से लिंक कर मोबाइल नंबर ही उसका अकाउंट नंबर होगा और यह 1 मिनट के अंदर ही खाता खुल जाएगा बैंकिंग सुविधा के तहत डेबिट कार्ड मिलेगा जिसे एटीएम से भी पैसा निकाला जा सकेगा सरकार की विभिन्न योजनाओं की राशि भी इस बैंक अकाउंट में डायरेक्ट जमा की जा सकेगी वैसे भी पेटीएम से हर तरह का भुगतान आसानी से होता है और दुकानों में पेटीएम की सुविधा पहले से ही है हर खरीदारी में पेटीएम कैशबैक की सुविधा भी देता है और कई तरह के लाभ भी इसमें होते हैं।
पेटीएम बैंक के छत्तीसगढ़ हेड साकेत मिश्रा ने बताया कि आने वाले समय में कई तरह की स्कीम लांच होगी जिसका लाभ सभी वर्ग खासतौर से मिडिल, लोअर क्लास को होगा निम्न वर्ग के लोगों के लिए पेटीएम बैंक बड़ी सुविधा है इसमें उसे बचत की आदत भी होगी और उसका पैसा बैंक में सुरक्षित होगा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के साथ ही तहसील विकास खंड ग्राम स्तर पर डीलर सब डीलर के लिए भारत सेल्स गंजपारा रायपुर में संपर्क कर सकते हैं।