शंकर पांडे ( वरिष्ठ पत्रकार )



जिसने महाकुम्भ में स्नान नहीं किया वो सनातनी नहीं है,इसका मतलब है कि देश की आधी से कम आबादी (65 करोड़ के स्नान का दावा) सनातनी नहीं है…? वैसे सनातनी का जुमला सोनिया,प्रियंका और राहुल गाँधी के कुम्भ स्नान नहीं जाने पर भाजपा के कुछ लोगों द्वारा उछाला जा रहा है,वे शायद भूल गये हैं कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सुप्रीमो मोहन भागवत भी महाकुम्भ में स्नान करनेनहीं गये,मोदी सरकार के सह योगी नीतीश कुमार, चन्द्रा बाबू नायडू भी नहीं गये …! 2012 में इलाहाबाद में कुम्भ हुआ था।तब स्नान करने नरेंद्र मोदी,अमित शाहऔर योगी आदित्यनाथ भी नहीं गये थे…अक्षय कुमार , हेमामालिनी दूर की बात है,क्या ये सब सनातनी बाद में बने….?क्या संगम, कुम्भ की शुरुआत 2014 के बाद हुई या फिर इनके लिए कुम्भ का तमाशा अब बना है। राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी के कुंभ में डुबकी ना लगाने को लेकर मप्र सरकार केमंत्री विश्वास सारंग ने कहा,नेहरू परि वार को इटली से अनुमति नहीं मिली होगी इसलिए कुंभस्नान करने नहीं गए थे उन्हें यह भी डर था,अगर कुंभ स्नान करने चले जाते तो ईसाई धर्म से निकाल दिया जाएगा,विश्वास सारंग ने यह भी कहा कि सिर्फ त्रिपुंड लगाकर हिंदू वोटर्स को भ्रमित करने, हमेशा से राहुल गांधी कोशिश करते आ रहे हैं,राहुल-प्रियंका गांधीअगर हिंदू हैँ, साबित करके बताएं…?सारंग को याद दिलाना पड़ेगा,कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2001 में कुंभ में स्नान किया था।तब वह विपक्ष की नेता थीं, उनके भारतीय होने को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे, सोनिया 2007 में फिरकुंभ जाना चाहती थीं,लेकिन कांग्रेसी नेताओं का कहना है,उस वक्त उप्र की सपा सरकार ने जरूरी सुरक्षा नहीं दी, और सोनिया कुंभ नहीं जा सकीं,4 साल पहले प्रियंका गांघी के संगमस्नान किया था।संगम में स्नान के बाद प्रियंका ने सूर्यदेव को नारियल,चुनरी अर्पित की थी।तब साथ में बेटी मिराया ने भी स्नान किया था।11 फरवरी 2021 को मौनी अमावस्या पर प्रियंका गांधी ने संगमस्नान के बाद नाव चलाई थी।प्रियंका 11फर वरी 2021 को प्रयागराज आई थीं तो उन्होंने संगम में डुबकी लगाई थी। प्रियंका ने बोट से प्रयागराज सेवारा णसी तक की यात्रा की थी। तब वह संगम तट पहुंची थीं। संगम में डुबकी लगाने के बाद पूजा-पाठ भी किया था। वे पुरखों की कर्मस्थली आनंदभवन भी गई थीं,20 19 के अर्धकुंभ में संगम स्नान किया था। वर्ष 2000 में सोनिया गांधी ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। गांधी परिवार हमेशा से महाकुंभ स्नान, ध्यान और पूजापाठ करता रहा है।वैसे देश केपहले पीएम पंडित नेहरू, इंदिरा गाँधी भी तो संगम जा चुके हैं।
अभिताभ के बाद अब 7 अफसर
सीएस की दौड़ में शामिल……
छत्तीसगढ़ में अब केंद्रीय सचिव स्तर के 8 अफसर हो गये हैं यानि मुख्य सचिव अभिताभ जैन के बाद ये 7 अफसर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सम्हाल सकते हैं। वर्तमान में अभिताभ जैन के अलावा रेणु पिल्ले (आईएएस 91 बैच)सुब्रत साहू (92 बैच) केंन्द्र में सचिव इम्पेनल हैं,वहीँ केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर अमित अग्रवाल(93बैच) पहले से सचिव स्तर पर कार्यरत हैं, क़ल ही केंद्र में छ्ग के 94 बैच के 4 आईएएस सचिव इम्पेनल हुये हैं जिसमेंऋचा शर्मा,निधि छिब्बर,विकास शील, मनोज पिंगुआ (सभी 94 बैच) शामिल हैं।निधि और विकासशील पतिपत्नी हैं। केंद्र में सचिव इम्पेनल का मतलब ये ज़ब केंद्र में जाएंगे तो सचिव पदस्थ हो सकते हैं तो राज्य में मुख्य सचिव बन सकते हैं,वैसे वरिष्ठता क्रम मेंअभिताभ के बाद रेणु पिल्ले, सुब्रत साहू,अमित के बाद ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर,विकास शील और मनोज पिंगुआ शामिल हैं।चारों अफसरों ने 4 सितंबर 94 कोआईएएस ज्वाइन किया था।जून 25 में मुख्य सचिव अभिताभ जैन के सेवानिवृत होने के बाद ये छ्ग के प्रशासनिक मुखिया बन सकते हैं।
चर्चित सीडी कांड,पूर्व
सीएम भूपेश बरी…
छग के चर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में पूर्व सीएम भूपेशबघेल को बड़ी राहत मिली है। सीबीआई की विशेष अदालत ने भूपेश के खिलाफ लगाई गई सभी धाराएं हटाते हुए उन्हें बाइ ज्जत बरी कर दिया। विशेष कोर्ट ने कहा कि भूपेश के खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार ही नहीं है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अदालत के फैसले परखुशी जाहिर कर एक्स पोस्ट में लिखा ‘सत्यमेव जयते’ मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में सेक्स सीडी कांड अक्टूबर 2017 में सामने आया था। दावा किया गया था कि इस सेक्स सीडी कांड में तब के मंत्री राजेश मूणत हैं। सीडी बाहर आने के बाद रायपुर के सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में दिल्ली से विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया था। कांग्रेस ने इसे साजिश बताया था। इस केस में सितंबर 2018 में भूपेश की गिरफ्तारी हो गई थी।बघेल उस समय छत्तीस गढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष थे।भूपेश पर साजिश रचने का आरोप लगा था। इसकेबाद भूपेशने कोर्ट में जमानत लेने से इनकार कर दिया था। भूपेश की गिरफ्तारी के बाद छ्ग कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया था।सेक्स सीडी कांड मामले मेंकैलाश मुरारका, विनोद वर्मा,भूपेश बघेल, विजय पांड्या, विजय भाटिया को आरोपी बनाया गया था। इस मामले के आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है। सीबीआई की विशेष अदालत ने सुन वाई के बाद पूर्व सी एम भूपेश बघेल के खिलाफ लगाई गई सभी धाराएं हटाते हुए उन्हें बरी किया है।
100 पेज का बजट हाथों
से ही लिख डाला…..
छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 में 1.65 लाख करोड़ का बजट पेश किया,छ्ग का बजट बेहद खास है।खास इस मायने में, यह कंप्यूटराइज्ड नहीं बल्कि हाथों से लिखा गया था। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में इतिहास रच डाला,वित्तवर्ष 2025 -26 के लिए बजट पेश किया जिसकी चर्चा तेजी से हो रही है।क्योंकि उन्होंने कंप्यूटराइज्ड बजट पेश नहीं किया है,बल्कि खुद की हैंडराइटिंग में लिखा बजट पेश किया।उन्होंने जो बजट पेश किया, वो 100 पेज का था।वित्त मंत्री ने खुद अपने हाथों से 100 पेज का बजट लिख डाला, वित्तमंत्री ओपी चौधरी इसे परंपरा और मौलिकता की नई मिसाल बताया। यहां यह बताना जरुरी है, ओपी चौधरी पूर्व आईएएस हैं।
और अब बस…..
0डिप्टी सीएम विजय शर्मा,अरुण साय, मंत्री टंकराम वर्मा, केदार कश्यप अपनी पार्टी के विधायकों के निशाने में क्यों हैं…?
0रायपुर विशाखापत्तनम ग्रीन कारीडोर में 300 करोड़ के मुआवजा स्केेम में तब के अभनपुर के एस डीएम निर्भय कुमार साहू को निलंबित किया गया है।
0 बिजली कम्पनी को 4500 करोड़ का घाटा!छ्ग के 65 लाख बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका देने की तैयारी चल रही है!