रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सेक्स सीडी कांड में बड़ी राहत मिल गई है। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने भूपेश बघेल के खिलाफ लगी सभी धाराओं को हटा दिया दिया है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीडी कांड में बड़ी राहत है। आपको बता दें कि दूसरी बार सीबीआई की विशेष अदालत में भूपेश बघेल उपस्थित हुए थे। जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ लगाई गई सभी धाराएं हटाने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है।

