इंदौर : मध्यप्रदेश में इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायण मिश्र ने चीनी मोबाइल एप्स डिलीट करने के लिए एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में एसे 52 चीनी मोबाइल एप्स के नाम दिए गए हैं और कहा गया है कि ये एप्स व्यक्तिगत डाटा की चोरी कर सकते हैं। आदेश में इन एप्स को डिलीट करने के लिए कहा गया है।
आदेश में 52 मोबाइल एप्स की सूची के साथ लिखा है, गृह मंत्रालय द्वारा सुझाव दिए गए हैं कि ये एप्स चीन के हैं और इनके द्वारा मोबाइल फोन से व्यक्तिगत और अन्य डाटा चुराए जाने की संभावना है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि अपने व्यक्तिगत डाटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन एप्स को मोबाइल से तुरंत हटा दिया जाए।
इस सूची में…
टिक टॉक, बिगो लाइव, शेयर इट, ब्यूटी प्लस, हेलो, यूसी ब्राउजर, यूसी न्यूज, वीवा वीडियो, ईएस फाइल एक्सप्लोरर, डीयू बैटरी सेवर, 360 सिक्योरिटी, क्लैश ऑफ किंग्स, सेल्फी सिटी, एमआई स्टोर, वायरस क्लीनर, वंडर कैमरा, मेल मास्टर, एमआई कम्यूनिटी और पैरलल स्पेस जैसे प्रचलित एप्लीकेशन्स के नाम शामिल हैं।