रायपुर । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर के जिला अध्यक्ष जी स्वामी, जिला मुख्य आयुक्त डाॅ. सुरेश शुक्ला के मार्गदर्शन में, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त डॉ.विजय कुमार खण्डेलवाल के निर्देशान में दिनांक 22 फरवरी 2025 चिंतन दिवस स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय तिलक नगर गुढ़ियारी में मनाया गया । स्काउट गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेट पावेल और लेडी बेडेन पावेल के चित्रों पर पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया तत्पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया फोटो सेशन कर कार्यक्रम की समाप्ति हुई। उक्त कार्यक्रम में संस्था की प्राचार्य श्रीमती जोली साहू, मृत्युंजय शुक्ला जिला सचिव, डॉ लक्ष्मी नायक जिला संगठन आयुक्त (गाइड) , श्रीमती लीना वर्मा संयुक्त सचिव, मुकेश बोरकर विकासखंड सचिव धरसींवा, सुश्री दामिनी नाग एवम् विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।


