17 फरवरी से प्रारंभ होगा 01 मार्च तक चलेगा शिव नवरात्रि महोत्सव



उज्जैन। इस वर्ष हिंदू पंचांग अनुसार तिथि में वृद्धि होने के कारण 9 दिवस नहीं बल्कि 10 दिवसीय शिव नवरात्रि उत्सव मनाया जायेगा। फाल्गुन कृष्ण पंचमी सोमवार 17 फरवरी से शिव नवरात्रि उत्सव प्रारम्भ होगा और महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी बुधवार 26 फरवरी 2025 को मनाया जायेगा। जानकारी आ रही है कि 27 फरवरी को महाशिवरात्रि के दूसरे दिन प्रातः भगवान के सप्तधान श्रृंगार व सवामन पुष्प मुकुट(सेहरा) दर्शन होगे व सेहरा आरती की जायेगी,,वर्ष में एक बार दोपहर 12:00 बजे होने वाली बाबा महाकालेश्वर की भस्म आरती होगी,इस दौरान भगवान के पट लगभग 44 घंटे खुले रहेगे |
01 मार्च सोमवार को सायं पूजन से शयन आरती तक भगवान श्री महाकालेश्वर के पञ्च मुखारविन्द के दर्शन होगे। इसके साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि उत्सव का समापन होगा |