इंदौर। सामाजिक कार्यकर्ता व शराब हटाओ प्रदेश बचाओ समिति के अध्यक्ष संजय पालीवाल, संयोजक अतुल दुबे ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार जताया की उन्होंने प्रदेश के सोलह धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू की है। इस निर्णय पर श्री पालीवाल व श्री दुबे ने कहा कि ये स्वागत योग्य कदम है। धार्मिक जगहों पर शुद्धता और पवित्रता जरूरी है।
मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले के कारण मुख्यमंत्री मोहन यादव का स्वागत कर अभिनंदन पत्र सौंपा है। समिति ने मांग की है कि शहरो के प्रमुख धर्म स्थल के दो किलोमीटर की परिधी में शराब बंदी की जाए । उदाहरण जैसे इन्दौर के गणेश मंदिर खजराना, बडा गणपति , रणजीत हनुमान, देवास माताजी की टेकरी जैसे धर्म स्थल पर तुरंत शराब बंदी हो ओर कुछ समय में पूरे प्रदेश मे शराब बंदी हो।
संजय पालीवाल ने बताया कि विधायक गोलू शुक्ला द्वारा भी धार्मिक शहरों में शराब बंदी का समर्थन करने पर समिति ने अभिनंदन पत्र दिया गया।
इस अवसर पर निर्भय सिंह पटेल विज्ञान महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष नरेंद्र सिरोहिया, मोहन शर्मा, दीपक जैन, जितेंद्र पारीक, प्रदीप भाईजी, भारत सिंह, सुनील श्रीवास्तव सहित समिति के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


