“आपरेशन विश्वास” के तहत बड़ी कार्यवाही… पढ़ें पूरी खबर

बलौदाबाजार ।  थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा 100 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित एमपी गोवा शराब का जखीरा पकड़ा गया। मामले में अवैध रूप से बिक्री करने के लिए शराब ले जाते हुए 04 शराब कोचियों को भी गिरफ्तार किया गया है।  आरोपी शराब कोचियों को कृषि उपज मंडी पनगांव रोड बलौदाबाजार के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी शराब कोचियों से ₹7,98,000 कीमत मूल्य का 100 पेटी गोवा व्हीस्की शराब (कुल 5000 पाव) जप्त किया गया है।  इसमें वैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त टाटा एस वाहन क्र. CG22 R3277 भी किया गया जप्त। “आपरेशन विश्वास” के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 29.01.2025 को थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा कृषि उपज मंडी पनगांव रोड बलौदाबाजार के पास घेराबंदी कर टाटा एस वाहन के माध्यम से बिक्री करने के लिए अवैध रूप से शराब ले जाते हुए 04 शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से ₹7,98,000 कीमत मूल्य का 100 पेटी (5000 पाव) मध्य प्रदेश निर्मित, एमपी गोवा व्हिस्की शराब तथा अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त टाटा एस वाहन क्र. CG22 R3277 जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम
1. देव कुमार यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बिनौरी थाना पलारी
2. रितेश साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बिनौरी थाना पलारी
3. प्रीतेश गुप्ता उर्फ बाबा उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 पलारी थाना पलारी
4. भक्त प्रहलाद डहरिया उम्र 18 वर्ष 2 माह वार्ड क्रमांक 10 पलारी थाना पलारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *