रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा और ग्रामीण क्षेत्र के निकाय में तीन चरणों में मतदान होगा। 22 तारीख से प्रक्रिया शुरु होगी और उसी दिन से नॉमिनेशन फॉर्म की प्रक्रिया शुरु होगी जो 31 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद स्क्रूटनी और नाम वापसी के तारीख के बाद नामों की घोषणा होगा। 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतदान होगा औऱ 15 फरवरी को मतगणना होगी। पंचायत चुनाव पंचायत क्षेत्र में 27 जनवरी से नॉमिनेशन 3 फरवरी अंतिम तारीख 4 तारीख स्क्रूटनी। 6 फरवरी को नाम का ऐलान होगा। 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा। 18 20 और 24 फरवरी को टेबुलेशन होगा। इसके बाद अप्रत्यक्ष रूप से अध्यक्ष पद का चुनाव होगा।



छत्तीसगढ़ में कुल 184 निकाय हैं जिसमें 14 नगर निगम, 48 नगर पालिका परिषद और 122 नगर पंचायत है। नगर निगम के चुनाव EVM से और पंचायत चुनाव मतपेटी के माध्यम से होंगे. प्रदेश में नगरीय निकायों के अन्तर्गत 10 नगरपालिक निगम, 49 नगरपालिका परिषद्, 114 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन और जिला दुर्ग एवं सुकमा के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए 05 वार्डों में उप निर्वाचन सम्पन्न कराया जाएगा. साल 2019 की तुलना में इस बार 12 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं में वृद्धि हुई है।