विपुल कनैया, राजनादगांव -। बेमौसम हुई इलाके में बारिश का सीधा असर किसानों और खेतों पर पड़ रहा है। पखवाड़े भर पूर्व खैरागढ़ इलाकें में दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। बारिश के कारण रवि फसलें पूरी तरह खराब हो चुकी है सबसे ज्यादा असर चने को पड़ा है। अरहर, मूंग, मसूर की फसलें भी खराबी की कगार पर है। बीते रात जिले के अधिकतर इलाको में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई जिसके चलते किसानो की रवि फसल तो बर्बाद हुई लेकिन ग्रामीणों के घर भी बुरी तरफ से छतिग्रस्त हुई है ,जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के सैकड़ो किसानो और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को फसल छति पूर्ति और घर के छतिग्रस्त होने पर मुआवजा देने की मांग की ,वही कलेक्टर ने इस मामले में एसडीएम को जाँच कर राहत देने की बात कही।
–जिले के अधिकतर ब्लॉक खैरागढ़ ,छुईखदान ,डोंगरगढ़ में बीती रात को जमकर आधी बारिश के साथ ओले गिरी है जिसके चलते किसानो की रवि फसल बर्बाद हो गई और गांव में रहने वाले ग्रामीणों के घर भी उजड़ गए और छतिगस्त हुई है ,डोंगरगढ़ ब्लॉक के मेढ़ा नवागांव के सैकड़ो किसान और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौपा है ,किसानो का कहना है की बीते रात को भारी बारिश के साथ आंधी और बर्फ गिरी है जिसके चलते रात में घर में रहना मुश्किल हो गया था और आंधी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से घर बुरी तरफ से छतिग्रस्त हो गया है और रवि फसल बुरी तरफ से ख़राब हो गई है ,और कहा की आज कलेक्टर को बीती रात हुई ओलावृष्टि के टुकड़े लेकर आये है और दिखाए है ,और कहा की पहले भी असमय बारिश से फसल बुरी बर्बाद हो चुकी थी जिसकी लिखित शिकायत एसडीएम को करने के बावजूद अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी जाँच करने गांव नहीं पहुंचे है।
–वही किसानो का कहना है की ओलावृष्टि की वजह से उनके मकान बुरी तरह से छतिग्रस्त हो चुकी है और रहने के लिए आशियाना नहीं बचा ,है.असमय बारिश और ओलावृष्टि होने से रवि फसल चना ,अरहर जैसे फसल पूरी तरफ से ख़राब हो चुकी है ,और कहा की इस मामले को लेकर गांव के लोग कलेक्टर को छतिपूर्ति देने की मांग को लेकर पहुंचे है और राहत राशि देने की बात कही।
–इस मामले में कलेक्टर जेपी मौर्य ने कहा की जिले में असमय बारिश के चलते रवि फसल ख़राब हुई है इसका सर्वे किया जा रहा है और पीड़ित किसानो को छतिपूर्ति राशि देने की बात कही और कहा की ओलावृष्टि और असमय बारिश होने से फसल ख़राब हुई है और सभी किसानो को इसका मुआवजा देने की बात कही।