जबलपुर : सीहोरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भाटादौन के मजदूरों के न तो सरकार मनरेगा में काम दे पा रही है न ही ग्राम पंचायत में चल रही अनियमितताओं पर रोक लगा पा रही है। हालात यह हैं कि गांव में शराबखोरी का आलम चरम पर है और राशन तक नहीं मिल रहा है, लेकिन उस पर भी कोई रोक – टोक नहीं है। इस बात का खुलासा कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के पदाधिकारियों ने वहां पहुंच ग्रामीणों से बातचीत के बाद किया है।
संगठन के जिला संयोजक विवेक अवस्थी के मुताबिक जबकि महामारी से पूरी दुनिया, देश – प्रदेश परेशान है तब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बात मान लेना ही एकमात्र विकल्प है। इसके तहत गरीब और मध्यम वर्ग के छोटे व्यापरियों को तुरंत आर्थिक सहायता देने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि इस समय संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन के निर्देश पर पदाधिकारी गांव – गांव जा कर मजदूरों से मिलने कर उनकी समस्याओं को उठा रहे हैं साथ ही सरकार के ही दावे के मुताबिक मजदूरों के लिए शासकीय योजनाओं के विशेष तौर पर मनरेगा में काम देने जा रहे हैं। अंडर मेकिंग है।