ब्रह्माकुमारी कमला दीदी की दूसरी पुण्यतिथि कल…

                              रायपुर।  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूर्व क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर कल 10 दिसम्बर 2024 को सुबह 9 से 10 बजे के बीच विधानसभा रोड स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर मेें श्रद्घाजंलि सभा रखी गई है। इस अवसर पर छ.ग. उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति गौतम चौरडिय़ा, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, कुशाभाऊ  ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा, पूर्व कुलपति प्रो. मानसिंह परमार, पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. के कुलपति प्रो. सच्चिदानन्द शुक्ल, विधायक राजेश मूणत, नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक, पूर्व डीन डॉ. आभा सिंह, स्मार्ट सिटी के सीईओ उज्जवल पोरवाल, बालाजी हास्पीटल के डॉ. देवेन्द्र नायक आदि अपने श्रद्घासुमन अर्पित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सेवाओं को छत्तीसगढ़ में विस्तारित करने में कमला दीदी की प्रमुख भूमिका रही। माउण्ट आबू के बाहर ब्रह्माकुमारी संस्थान का पहले रिट्रीट सेन्टर के रूप में शान्ति सरोवर का निर्माण भी उन्होंने कराया। वह इन्दौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका के अलावा ब्रह्माकुमारीज एजुकेशनल सोसायटी एवं राजयोगा एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन की गवर्निंग बोर्ड की सदस्या तथा सुरक्षा सेवा प्रभाग की नेशनल कोआर्डिनेटर भी थीं। साथ ही इस संस्थान द्वारा बस्तर अंचल में ब्रह्माकुमारीज द्वारा संचालित आदिवासी उत्थान परियोजना की भी वह निदेशिका थीं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *