।
रायपुर। राजधानी में पुलिस द्वारा मौदहापारा, बैजनाथपारा और वीआईपी रोड पर सघन चेकिंग में कई कार्यवाहियां की गई ।एसएसपी रायपुर संतोष सिंह ने सीएसपी के साथ औचक निरीक्षण कर ये कार्यवाही की। आपको बता दें कि पुलिस की कई टीमें बनाकर पुलिस मौदहापारा, बैजनाथपारा और वीआईपी रोड पर सघन चेकिंग कर कार्यवाहियां की गई। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह स्वयं रात में निकल औचक जयस्तंभ चौक पर फोर्स को ब्रीफ कर रात्रि चेकिंग में क्या ध्यान रखना है बताया गया।
चेकिंग के दौरान एल्कोमीटर से जांच आकर ड्रंकन ड्राइविंग पर गाड़ियों की जप्ती की गई और कई दर्जन संदिग्ध लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। कुछ के साथ संदिग्ध सामन पकड़ा गया जिन पर कार्यवाही की गई। देर रात तक चेकिंग चलती रही। इस दौरान सीएसपी आज़ाद चौक अमन झा, सीएसपी कोतवाली योगेश साहू, प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक चतुर्वेदी और थाना प्रभारी गण दल बल सहित उपस्थित रहे ।