नई दिल्ली। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग की खबर सामने आई है। ये मामला तब हुआ जब बादल गोल्डन टेंपल में सजा की सेवा दे रहे थे। खबर है कि वह इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं। कहा जा रहा है कि एक शख्स ने गोल्डन टेंपल के गेट पर उन पर फायरिंग की। बादल के पास मौजूद लोगों ने उन्हें सुरक्षित कर लिया। हमलावर के गोली चलाते ही मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया है। उसके पास से पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। आरोपी का नाम नारायण सिंह बताया जा रहा है।