मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई मंत्रियों ने एयरपोेर्ट पहुंचकर शहीद जवान गणेश कुंजाम को दी श्रदांजलि।

रायपुर : चीन से सीमा विवाद पर शहीद जवान गणेश कुंजाम का पार्थिव देह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचा वही शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई मंत्रियों ने एयरपोेर्ट पहुंचकर श्रदांजलि दी। वहीं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम, महापौर एजाज ढेबर,ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, डीजीपी डीएम अवस्थी ने श्रदांजलि दी। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी ने भी श्रद्धांजलि दी।बता दें कांकेर के गीधाली गांव के सपूत गणेश कुंजाम लद्दाख में तैनात थे। गलवानी घाटी में चीनी सेना से हिंसक झड़प में वे घायल हो गए थे। उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। इस झड़प में 20 जवान शहीद हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की छत्तीसगढ़ सरकार 30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी.

वही छत्तीसगढ़ सरकार 30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी. इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कही.

जिस स्कूल में वे पढ़ा करते थे, उस स्कूल का नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महान सपूत पर हमें गर्व है. उसकी शहादत बेकार नहीं जाएगी. इस दौरान उन्होंने शहीद गणेश कुंजाम के परिजनों को 30 लाख की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के अलावा जिस स्कूल में वे पढ़ा करते थे, उस स्कूल का नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा की. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शहीद जवान का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से गृहग्राम भेजा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *