शंकर पांडे ( वरिष्ठ पत्रकार )
नया रायपुर के आलीशान बंगलों में शिफ्ट होने से पर हेज बरतनेवाले मंत्री अब बंगला आवंटन हेतु संपदा विभाग को लिखने लगे हैं।यहां 500 करोड़ में मंत्रियों के लिए बंगले तैयार किये गये हैं लेकिन अब तक यहां पर सिर्फ एक मंत्री नेआमद दी है।मंत्री,यहां निवास में रुचि भी नहीं दिखा रहे थे पर सीएम के शिफ्ट होने के बाद मंत्री भी बंगला आवं टन कराने लगे है, मंत्री राम विचार नेताम,नवा रायपुर के बंगले में शिफ्ट हुए हैं।अब स्थितियां बदल गई हैं क्योंकि यहां सीएम विष्णु देव साय का गृहप्रवेश हो गया है। सीएम हाउस में शिफ्ट होने के बाद मंत्री भी बंगलों में शिफ्ट होने दौड़ लगाने लगे हैं। रामविचार नेताम के बाद 4 और मंत्री यहां पर शिफ्टिंग की तैयारी कर रहे हैं। वनमंत्री केदार कश्यप ने भी गृह प्रवेश की रस्म पूरी कर ली है।उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बंगला आवंटित करा लिया है।खाद्य मंत्री दयालदास बघेल,महिला,बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को भी यहां पर बंगलामिल गया है।माना जा रहा है, नये साल में विष्णु के मंत्री नये बंगलों में प्रवेश कर लेंगे?नया राय पुर के सेक्टर 24 में मंत्रियों के बंगले बने हैं। एक-एक बंगला डेढ़ एकड़ में बना है।500 करोड़ की लागत से 92 बंगले बने हैं।इनमें 14 बंगले मंत्री,नेता प्रतिपक्ष और 78 बंगले अफसरों के लिए भी बने हैं। मंत्रियों का पता बदलने से आम लोगों को परेशानी बढ़ जाएगी।बंगले जनता के लिए दूर की हो जाएंगे।शिकायत, आवेदन लेकर मंत्रियों के पास जानेवाले को अब 30 किमी दूर नया रायपुर जाना पड़ेगा। हालांकि विचार ये भी है कि जनता से संपर्क के लिये पुराने निवास में भी दफ्तर संचालित होता रहे ताकि लोगों को परेशानी न उठानी पड़े,नया रायपुर में मंत्रालय भवन,संचालना लय,मंडीबोर्ड,संवाद,साय बर सेल,एमएलए रेस्ट हाउस,पुलिस,जेल मुख्या लय आदि दफ्तर हैं। विधान सभा, सीएम हाउस,राज भवन पूर्णता की ओर है,3 एकड़ में स्पीकर हाउस, साढ़े 7 एकड़ में दो मंजिला सीएम हाउस भी तैयार है।14 एकड़ में राजभवन भी तैयार किया जा रहा है।
बिटकॉइन स्कैम और
छ्ग में छापा…..
बिटकॉइन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने कार्रवाई कर,रायपुर में गौरव मेहता के घर पर रेड की है।2018 के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले के मामले में छापा मारने ईडी की टीम पहुंची है।महाराष्ट्र में 40 शिकायतें दर्ज हुई हैं। रायपुर में ईडी की टीम ने बिटकॉइन स्कैम मामले में पकड़ाये आरोपी गौरव मेहता के ठिकानों पर रेड मारी है।आरोपी ऑडिट कंपनी के कर्मचारी गौरव मेहता के छत्तीसगढ़ के राय पुर घर पर तलाशी ली है। गौरव गुप्ता की एनसीपी नेता सुप्रिया सुले,कांग्रेस नेता नाना पटोले से बात चीत का ऑडियो, स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है…? ईडी की टीम 2018-19 में हुए बिटकॉइन स्कैम मामले की जांच कर रही है।वैसे सुप्रिया और नाना ने इस आडियो को फर्जी बताया है।
डीजीपी और एडीजी
के सख्त तेवर….. ।
डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी गुप्तवार्ता अमित कुमार के नये तेवर की पुलिस महकमें में जमकर चर्चा है।दोनों ने बस्तर छोड़ कर अन्य 26 जिलों के एस पी की क्लास ही नहीं ली, बल्कि कुछ कीकार्यप्रणाली पर नाराजगी भी जाहिर की कुछ बातों का सार्वजानिक खुलासा किया जिसके बारे में एसपी समझते थे कि उन की हरकतों का किसी को पता ही नहीं है? बैठक में एक एसपी को कहा कि कमीशन एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं, सिपाही विमान से समंस तमिल कर रहे हैं,पैसा कहां से आता है? दूसरे एसपी से कहा कि आपराधियों के गैंग आपस में टकरा रही है और आप वाहवाही बघार रहे हैँ, एक अन्य एसपी से कहा कि जिला मुख्यालय के शहर में चौराहे में हत्या हो रही है, आप कर क्या रहे हैं..? एक एसपी से कहा -एसआई, सिपाही डांस कर रहे हैं, उन्हें निलंबित करने ने क्यों देरी हुई… और क्या सबूत चाहिये था?एक एसपी से कहा कि आप महीनों से एक हवलदार को साथ लेकर क्यों घूम रहे हैं, क्या मामला है…? एक एसपी से कहा कि पहली बार बने हो कुछ करने की जगह पुरानी परिपाटी पर ही चल रहे हैं।वैसे जल्दी ही कुछ एसपी बदल जाएँ तो आश्चर्य नहीं होगा।
पीएससी अध्यक्ष और
उद्योगपति गिरफ्तार….
सीबीआई ने सीजीपीएससी 2021की भर्ती घोटाले में तब के अध्यक्ष टामनसिंह सोनवानी,बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड निदेशक को श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार कर घोटाले की पुष्टि कर दी है। गिरफ्तार उद्योगपति श्रवण गोयल पर अपने बेटे शशांक और बहू भूमिका का डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन के लिए रिश्वत देने का आरोप है।पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर द्वारा कोर्ट में दाखिल आरोप पत्र में पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामनसिंह के 5 रिश्तेदारों की नियुक्ति की सूची सौंपी गई थी। रिश्तेदार नितेश की बहू निशा कोशले का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है।बड़े भाई के बेटे साहिल का चयन डीएसपी के पद पर,भाईबहू दीपा अजगले आदिल की नियुक्त आबकारी अधिकारी,बहन की बेटी सुनीता जोशी को श्रम अधिकारी बनाया गया है आयोग के सचिव,रिटा यर आइएएस जीवनध्रुव के रिश्तेदार सुमित ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर बने थे। मामले में ध्रुव के खिलाफ भी जांच चल रही है। सहायक नियं त्रक ललित गनवीर की बहू का भी पीएससी में चयन हुआ,राज्यपाल के सचिव रहे अमृत खलको की बेटी नेहा,बेटे निखिल के डिप्टी कलेक्टर बनने को जांच के दायरे में रखा गया है।दीन दयाल नगर सेक्टर-2 निवा सी,रायपुर की प्रज्ञा नायक ने सीजी,पीएससी 2021 में पहली रैंक प्राप्त की थी। प्रज्ञा के भाई प्रखर ने 20वां रैंक हासिल किया,कांग्रेस नेता सुधीर कटियार के बेटी -दामाद के चयन को लेकर सवाल उठाए गए थे। उनके दामाद शशांक गोयल को पीएससी में तीसरा और बेटी भूमिका को चौथा रैंक मिला था। आरोप पत्र के मुताबिक बस्तर नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी ध्रुव की बेटी साक्षी ध्रुव डिप्टी कलेक्टर बनीं थी। कांग्रेस नेता के ओएसडी के साढू भाई की बेटी खुशबूबिजौरा कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला की बेटी स्वर्णिम के डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद प्रश्न खड़े हुए थे,आरोप पत्र के अनुसार कांग्रेस नेता की बेटी अनन्या अग्रवाल का चयन भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है।
और अब बस……
0एक बड़बोले मंत्री आज कल सीएम के कार्यक्रम में क्यों नहीं दिख रहे हैं?
0 छत्तीसगढ़ में सरकार ने शराब प्रेमियों के लिए अब “मनपसंद” नाम का एक ऐप लॉन्च किया है. इसके जरिए अब दुकानों में मन पसंद शराब की उपलब्धता उसके रेट की जानकारी के साथ उसे ऑनलाइन मंग वाया भी जा सकता है।
0छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में प्रत्येक जुमे यानी शुक्रवार की नमाज के बाद होने वाली तकरीर के लिए वक्फ बोर्ड से मंजूरी लेनी होगी।