बस्तर । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज (24 सितंबर) की सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हो रही है। सूचना आ रही है कि DRG, CRPF और कोबरा के जवान करकनगुड़ा में नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे हैं । यहां सर्चिंग हो रही थी। इधर , जानकारी आ रही है कि नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा की बटालियन नंबर-1 के साथ मुठभेड़ हो रही है। सुबह से ही दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। मौके पर 30 से 40 नक्सलियों की मौजूदगी होने की सूचना है। जवानों ने इलाके को घेर लिया है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत करकनगुड़ा के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में हो रही है। सारे जवान सुरक्षित हैं। फिलहाल जवान जब लौटेंगे तो ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।