किशोर महंत कोरबा:-दीपका कोरबा जिले में माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन तथा अवैध निर्माण का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। चाहे वो रेत हो या अवैध मुरम की खुदाई, प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर इन माफियाओं के कार्य बदस्तूर जारी है।
ऐसा ही एक मामला दीपका थानांतर्गत आया हैं जहां ज्योति नगर के वन भूमि में अवैध मुरम खुदाई तथा अवैध निर्माण वहीं की नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान द्वारा किया जा रहा था। जिसकी सूचना वहां की वन रक्षक उर्मिला सिंह राज को मिली, जिस पर उर्मिला सिंह राज ने तत्काल खुदाई किये जा रहे स्थान पर जाकर देखा, की वहां पर जेसीबी द्वारा वन भूमि अंतर्गत खुदाई की जा रही है।
उर्मिला द्वारा पूछे जाने पर जेसीबी ड्राइवर वहां से भाग गया और थोड़ी देर पश्चात संतोषी दीवान, उत्तम दुबे, संतोष सिंह व उनके अन्य 10 से 15 आदमी आकर उर्मिला को जान से मारने की धमकी व उन्हें झूठे मामले में फसाने तथा घुस लेने की धमकी देने लगे, तथा उर्मिला के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। उर्मिला अपने वन विभाग तथा दीपका थाना में जाकर इसकी सूचना दी। दीपका थाना ने आरोपित नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, उत्तम दुबे, संतोष सिंह तथा उनके अन्य 15 लोगों पर IPC की धारा 186, 506, 34 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।