


छ्ग राजभवन में मनोनीत राज्यपाल रमेन डेका के शपथग्रहण समारोह के बादअच्छी मुलाक़ात हुई, दरअसल गुवाहाटी (असम) की प्रसिद्ध माँ कामाख्या के भक्त महामहिम धर्मपत्नी श्रीमती रानी डेका काकोटी के साथ शपथ लेने के पहले आकाशवाणी सिविललाइन स्थित माँ महाकाली के दर्शन कर पूजापाठ करने सुबह गये थे, राजभवन में मेरी मुलाक़ात के दौरान किसी ने उल्लेख किया वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ ही उसी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष हैं, महामहिम ने महाकाली मंदिर की स्था पना, इतिहास आदि पर मुझसे चर्चा भी की।