रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर लगातार बस्तर में नक्सलियों ने खिलाफ अभियान जारी है। तो वहीं सरकार जिस तरह से नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है उसका असर भी दिखाई दे रहा है। बात करें सुकमा जिले की तो यहां नक्सल विरोधी अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। यही कारण है कि नक्सली अब कर मुख्य धारा में जुड़ रहे हैं कई सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय रहकर कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे 5 लाख के इनामी सहित पांच नक्सलियों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। समर्पण करने आए सभी नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 25 – 25 हजार रुपये दी गई है समर्पण करने वाले नक्सलियों को आम लोगों की तरह बेहतर जीवन जीने के लिए भी प्रेरित किया गया।