मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। कार के अंदर खेल रहे बच्चों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रहा है। दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे थाना इलाके के वीरपुर बरियर गांव में सोमवार सुबह हुई। खेलते समय चार बच्चे कार के अंदर लॉक हो गए। कार में ऑक्सीजन की कमी हुई तो दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। काफी देर बाद परिजन उनकी तलाश में निकले तो कार के अंदर बच्चे बेहोशी की हालत में पड़े मिले।
दरवाजा खोलकर बच्चों को बाहर निकाला गया। जिसमें दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। जबकि दो बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वीरपुर बरियार गांव निवासी मोहम्मद नासिर दिल्ली में फर्नीचर का काम करते हैं।
नासिर लॉकडाउन की वजह से दिल्ली से अपने गांव आ गए थे। मोहम्मद नासिर ने बताया उन्होंने अपनी फोर्ड आईकॉन कार पड़ोसी उस्मान के घर खड़ी कर दी थी। सोमवार सुबह उस्मान के घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था। सभी लोग बाहर गए थे।
करीब नौ बजे मोहम्मद नासिर का पांच वर्षीय बेटा अल्फाक, नासिर का चार वर्षीय भांजा फैज, पांच वर्षीय अक्श रजा पुत्र सद्दाम और चचेरा भाई मोहम्मद अफताब पुत्र बब्बन खेलते खेलते कार के पास पहुंच गए। बच्चों ने देखा कार का दरवाजा खुला है।
बच्चे कार के अंदर बैठकर खेलने लगे। इसी दौरान कार लॉक हो गई। बच्चों ने बाहर निकले का काफी प्रयास किया, लेकिन वह निकल नहीं पाए। कार में आक्सीजन खत्म होने पर उनका दम घुटने लगा। नासिर ने बताया कि दो घंटे बाद ग्यारह बजे उन्होंने बच्चों को खाना खिलाने के लिए ढूंढना शुरू किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
इसके बाद वह बच्चों की तलाश करते हुए उस्मान के घर पहुंच गए। तब उन्होंने देखा कि बच्चे अंदर बेहोशी की हालत में पड़े हैं। इसके बाद दरवाजा खोलकर देखा तो अल्काफ और फैज की मौत हो चुकी थी। इस हादसे से परिवार में चीख पुकार मच गई। मोहम्मद अफताब और अक्श रजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।