रायपुर/ कोरबा । संत कबीर जयंती 22 जून को मनाई जाएगी। यह दिन कबीर पंथियों के लिए बेहद खास है। लेकिन खबर आ रही है कि सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी ने इस दिन परीक्षा का आयोजन कर दिया है। अब जिसको लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन घेरे में आ गया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने इस दिन छुट्टी तय की हुई थी,लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार यूनिवर्सिटी खुली रहेगी जिसके बाद इस पूरे मामले में सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी प्रशासन घिरता नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि बीए, बीएससी, बीकॉम के विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए 22 जून का शेड्यूल पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्विद्यालय बिलासपुर ने जारी किया है। 22 जून को यह परीक्षा होनी है। इस एग्जाम में हजारों की संख्या में विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने हैं। यहां आपको बता दें कि सुंदरलाल शर्मा एक ओपन यूनिवर्सिटी है। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत की नाराजगी की वजह ये है कि इस साल जो टाइमटेबल जारी किया गया है। उसके मुताबिक 22 जून को संत कबीर जयंती के दिन परीक्षा रखी गई है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने जताई नाराजगी
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी के बहाने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। संत कबीर जयंती पर परीक्षा की तारीख होने को लेकर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इसे बेहद गलत बताया है। उन्होंने कहा कि “संत कबीर, कबीर पंथियों के सबसे बड़े आराध्य हैं और छत्तीसगढ़ राज्य में उनके अनुयायियों की संख्या लाखों में हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने संत कबीर की जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश घोषित किया था। लेकिन इस वर्ष संत कबीर की जयंती पर अवकाश की जगह परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। संत कबीर की जयंती पर पूरे छत्तीसगढ़ में अवकाश घोषित किया जाए और इसे भविष्य के लिए भी यथावत रखा जाना चाहिए”।