भोपाल। केंद्र के मंत्री मंडल के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कौन मंत्री बनेगा उन्हें इसके लिए फ़ोन आना शुरू हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्यप्रदेश के गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्री बनाये जाने का फोन आ गया है। इसके अलावा बिहार से चिराग पासवान और जीतन राम मांझी, अनुप्रिया पटेल, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह सभी को शपथ के लिए बुलावा आया है। जानकारी के मुताबिक जयंत चौधरी को भी शपथ समारोह के लिए फोन किया गया है साथ ही टीडीपी के मोहन राम नायडू और चंद्रशेखर पम्मसानी को भी बुलावा आया है। बताया जा रहा है कि आज 11 बजे तक मंत्री बनने वाले सांसदों से नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे।