रायपुर। श्री श्याम महिला मंडल द्वारा समर कैम्प में ग़रीब बच्चों को स्टोरी टेलिंग सहित कई विधाओं के बारे में सिखाया गया। साथ ही कैम्प आने वाले बच्चों को पेंटिंग के लिए कॉपी कलर और गिफ्ट दिया गया। श्री श्याम महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सरावगी एवं सचिव राजेश्री अग्रवाल ने अपने मंडल के साथ 7 दिवसीय समर कैंप श्री रामनाथ भीमसेन भवन समता कॉलोनी में आयोजित किया है। इस बारे में बताते हुए सचिव राजेश्री अग्रवाल ने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से समाज के उन बच्चों को आगे लाने का प्रयास है जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पीछे रह जाते हैं। हमारे मंडल के सदस्यों का प्रयास है कि ऐसे बच्चों की प्रतिभा को निखारें और उन्हें समाज की पहली पंगति में आगे लाएं। श्रीमति अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को शॉर्ट स्टोरीज़ के माध्यम से भी दैनिक व्यवहार को बेहतर बनाने की बातें बताई जा रही हैं। इस कैम्प में बच्चों की खासी संख्या देखी जा सकती है।उन्होंने ने कहा कि सक्षम लोगों को समाज के ऐसे वर्ग की मदद करनी चाहिए ताकि उन्हें बेहतर संस्कार मिलें और इस तरह से हम कई सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का प्रयास कर सकते हैं। राजेश्री अग्रवाल ने कहा कि समाज मे रहने वाले हर व्यक्ति का ये कर्तव्य भी है कि वो अपने से कमजोर को मजबूत बनाने का प्रयास करें। हमारी ये कोशिश है ओर लगातार हम इसके लिए काम कर रहें हैं।