रायपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सच्चिदानंद उपासने ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट कर उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री की गरीबों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों को छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ने चलने नहीं दिया। उन्होंने खुलासा किया कि उसके स्थान पर अपनी वाहवाही लूटने धन्वंतरी के नाम से जन औषधि केन्द्र खोल जनरेटिक दवाईयां कम दरों पर देने अपने समर्थकों को शासकीय जमीनों की मुफ्त बंदरबांट कर कीमती जमीनों पर खोल दिया गया। उपासने ने मुख्यमंत्री को बताया कि जहां प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों की तुलना में महंगी दवाईयां बेचकर छत्तीसगढ़ के गरीबों के साथ छलावा किया गया तथा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों को योजना पूर्वक सस्ती दवाईयों से वंचित रखा गया ताकि वे दुकानें बंद हो जावें, उपासने ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि मुख्य एजेंसी कांग्रेस के एक प्रभावशाली नेता को दिला दी गई ताकि सारा षड़यंत्र एवं अपनी योजना सफल हो सके। उपासने ने मांग की है कि धन्वंतरी की दुकानों के आबंटन की जांच की जावे तथा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों को गरीबों के हित में सभी प्रकार की दवाईयों के नियमित आपूर्ति की व्यवस्था की जावे। साथ ही उपासने ने यह भी सुझाव दिया कि छत्तीसगढ़ के सभी शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों को खोला जाकर बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जावे, केन्द्र शासन से काफी मदद ये केन्द्र खोलने प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने तत्काल उपासने की सभी मांगों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश स्वास्थ्य मंत्री को प्रदान किए।