गुजरात में आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जाता है कि दोनों एजेंसियों ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया और गुजरात तट से 86 किलोग्राम ड्रग्स बरामद करने में सफलता हासिल की है। इधर बरामद ड्रग्स की कीमत मार्केट में 602 करोड़ रुपये आंकी गई है। खास बात ये है कि एजेंसियों ने कार्रवाई के दौरान 14 पाकिस्तानी नागरिकों को भी अरेस्ट किया है। जो बड़ी सफलता मानी जा रही है। बता दें कि भारतीय एजेंसियां पिछले काफी दिनों से मादक पदार्थों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला रही हैं।