अब तक सबसे बड़ी कामयाबी, 29 नक्सलियों के शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार भी मिले
रायपुर / कांकेर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच पुलिस के संयुक्त अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के अनुसार कांकेर में छत्तीसगढ़ के जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है। कहा जा रहा है कि ये अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। बस्तर IG सुंदरराज पी के अनुसार अब तक 29 नक्सलियों के शव बरामद किये जा चुके हैं। कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना के बिनागुंडा के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों के साथ मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की सूचना आई। इनमें 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव के मारे जाने की भी सूचना है। कई नक्सलियों के शवों को जवानों ने बरामद कर लिया है। अभी मारे गए माओवादियों संख्या बढ़ने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी हैं। बड़ी संख्या में हथियार बरामद, सर्चिंग जारी जानकारी के मुताबिक सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में INSAS/AK 47/SLR/Carbine/.303 Rifles हथियार बरामद किया गया है। क्षेत्र में अभी सर्चिंग जारी है। जानकारी आ रही है कि कांकेर के थाना छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल (थाना छोटेबेटिया लगभग 15 किमी. पूर्व दिशा) में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 29 माओवादियोें के शव बरामद किये गए, फिलहाल इनकी पहचान की जा रही है। आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है ।