भोपाल : अनलॉक-1 के दौरान मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सप्ताह में पांच दिन पूरा भोपाल खोलने की घोषणा की है। शनिवार-रविवार को दो दिन दूध-दवाई जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर शहर पूरी तरह बंद रहेगा। फिलहाल क्लस्टर और नंबर सिस्टम से अलग-अलग इलाकों की दुकानें खोली जा रही हैं।
हालांकि नई व्यवस्था को लेकर भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथोड़े का कहना है कि पहले इस बारे में व्यापारिक संगठनों से बात की जाएगी। उसके बाद ही तय किया जाएगा कि व्यवस्था कब से लागू होगी।
गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गुरुवार को भोपाल जिले की स्थिति की समीक्षा की। उसी दौरान दुकानें सप्ताह में पांच ही दिन खोलने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में स्थिति दिनों-दिन बेहतर हो रही है। अब भोपाल पर मुख्य रूप से फोकस है।
उन्होंने बताया कि जयप्रकाश अस्पताल में फीवर क्लीनिक में लापरवाही करने वाले डॉक्टर के खिलाफ भी मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अभी शहर में क्लस्टर व नंबरिंग के आधार पर दुकानें खोली जा रही हैं। कई व्यापारिक संगठन बैरागढ़ की तर्ज पर पांच दिन बाजार खोले जाने की मांग कर कर रहे थे, ताकि उन्हें नुकसान न हो।
इमरजेंसी कॉल सेंटर के 15 कर्मचारी संक्रमित…
भोपाल में गुरुवार को भी कोरोना के 78 नए केस मिले। 4 मरीजों की मौत भी हुई है। मौतों का यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। नए मरीजों में इमरजेंसी कॉल सेंटर-108 के 15 और कर्मचारी शामिल हैं। यहां अब तक 35 कर्मी संक्रमित हो चुके हैं।
इसे देखते हुए सेंटर का संचालन करने वाली जिगित्जा हेल्थ केयर ने होशंगाबाद रोडस्थित तीनों कॉल सेंटर बंद कर दिए हैं। सेवाएं बाधित न हों इसके लिए सीएम हेल्प लाइन के कॉल सेंटर की मदद ली जाएगी। यहां के 100 से ज्यादा कर्मचारी 108 और 104 कॉल सेंटर पर आने वाले कॉल अटेंड करेंगे।