वाशिंगटन : ट्विटर एक नई तकनीक के जरिये यूजर्स की तरफ से शेयर किए जाने वाले उन लेखों को सीमित करना चाहता है, जो उन्होंने नहीं पढ़े हैं। इस फीचर में यूजर्स से पूछा जाता है कि क्या वे जो आर्टिकल रीट्वीट करने जा रहे हैं, उन्हें यूजर्स ने पहले पढ़ा है। इससे लगता है कि ट्विटर बिना किसी पुष्टि वाली सूचना के प्रसार को धीमा करना चाहता है।
इस मामले पर ट्विटर की सहायक टीम ने कहा, एक लेख को साझा करने से बातचीत शुरू हो सकती है, इसलिए आप इसे ट्वीट करने से पहले पढ़ सकते हैं। ट्विटर ने कहा कि यह अपने एंड्रॉयड एप्लिकेशन पर फीचर का परीक्षण करेगा, जिससे सूचित चर्चा को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।