स्कूल की अंग्रेजी वर्णमाला की पुस्तक में दिया नस्लभेदी उदाहरण, दो शिक्षिकाएं निलंबित

कोलकता : पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्वी वर्धमान जिले में दो शिक्षिकाओं को प्री-प्राइमरी के छात्रों को अंग्रेजी वर्णमाला की पुस्तक में सांवले रंग के लोगों के लिए अपमानजनक हिस्से को पढ़ाने के आरोप में निलंबित कर दिया। संबंधित अक्षर से जुड़े शब्दों और छवियों को छात्रों को समझाने के लिए इस पुस्तक में ‘यू’ अक्षर से ‘अगली’ (बदसूरत) शब्द लिखा हुआ है। अक्षर के बगल में छपा चित्र सांवले रंग के एक लड़के का है।

शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं से गुरुवार को कहा, यह पुस्तक शिक्षा विभाग द्वारा निर्दिष्ट पाठ्यपुस्तकों का हिस्सा नहीं है। स्कूल ने स्वयं यह किताब शामिल की है। छात्रों के मन में पूर्वाग्रह स्थापित करने वाले किसी भी कृत्य को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

चटर्जी ने इस घटना को उजागर करने के लिए मीडिया को धन्यवाद दिया और कहा कि यह एक दुर्भावनापूर्ण और आपराधिक मामला था। उन्होंने कहा कि इस मामले में स्कूल की दो शिक्षिकाओं , श्रावणी मंडल और बरनाली दास को निलंबित कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते भले ही स्कूल अभी बंद हों, लेकिन यह मामला उस वक्त सामने आया जब स्कूल के एक छात्र के पिता उसे इस किताब से घर पर पढ़ा रहे थे। उन्होंने अन्य अभिभावकों को सूचित किया और फिर शिक्षा विभाग को इससे अवगत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *