मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे मीसा बंदियों के सम्मेलन में -उपासने

सम्मान निधि शीघ्र प्रारंभ करने दिये निर्देश मुख्यमंत्री ने -उपासने*

*गणतंत्र दिवस पर सेनानी होंगे सम्मानित – उपासने*

लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भेंट कर 10 जनवरी को वृन्दावन सभा भवन में समय सुबह 11:00 से आयोजित सेनानी संघ के परिवार सम्मेलन हेतु निमंत्रित किये, मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान की ,सम्मेलन मे संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद  कैलाश सोनी , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा व मध्य प्रदेश के महामंत्री सुरेंद्र द्विवेदी रहेगें। ।उपासने ने बताया की भूपेश सरकार द्वारा सेनानियों की बंद की गयी सम्माननिधि व अन्य सुविधाओं के बारे में निर्मित वैधानिक स्थिति आदि की विस्तृत जानकारी उपासने ने पत्र व चर्चा के माध्यम से दी। जिसे गंभीरता से लिए मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया की सेनानियों की सम्मान निधि सहित सभी सुविधाएं शीघ्र प्रारंभ होने हेतु कार्यवाही कर सूचित करें ,उन्होंने वित्त मंत्री ओ पी चौधरी को बजट प्रावधान के निर्देश भी दिये। उपासने ने बताया की बड़ी गंभीरता से मुख्यमंत्री ने आपातकाल की जेल में दी गयी प्रताड़नाओं को गंभीरता से सुना व कहा की कांग्रेस ने पूरे देश को ही जेल बना दिया था अपनी सत्ता के लिए,मुख्यमंत्री ने कहा की ऐसे मीसा बंदी व परिवार निश्चित ही सम्मान के अधिकारी व प्रेरणा देने वाले हैँ।मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर सभी सेनानियों का शासन स्तर पर सम्मान करने आश्वस्त किया तथा 26 जून को प्रदेश के समस्त सेनानियों को अपने बंगले पर सहभोज के साथ सम्मानित की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *