रायपुर। बस्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने अपराध से लेकर नगरनार के निजीकरण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 5 साल में प्रदेश की स्थिति कहां से कहां पहुंच गई, उन्होंने कहा कि आज विकास सिर्फ या तो पोस्टरों में दिखता है या फिर नेताओं की तिजोरी में दिखता है। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला है। प्रधानमंत्री ने 48 मिनट के अपने संबोधन में जमकर कांग्रेस पर वार किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने नगरनार स्टील प्लांट को लेकर कांग्रेस की तरफ से चल रहे बयानों पर पलटवार किया। मोदी ने कहा कि बस्तर के लोगों ने कांग्रेस के मुँह पर तमाचा मारा है। कांग्रेस ने झूठी बात फैलाकर स्टील प्लांट को हड़पना चाहते हैं, ये मोदी नहीं होने देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये प्लांट आपका है, मैं किसी कांग्रेसी को इस प्लांट का मालिक नहीं बनने दूंगा। इस प्लांट पर बस्तर के मेरे भाई बहनों का हक है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करवा कर लोगों से अपनी बातों का समर्थन मनवाया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को लूटने में कांग्रेस ने कोई कमी नहीं की। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो पहले की भांति तेंदुपत्ता संग्राहकों के लिए बेहतर व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि बस्तर के आदिवासियों के पूर्वजों को कांग्रेसियों ने नमक से ठगा है। भाजपा ने राशन दुकानों से मुफ्त नमक दिया, तब जाकर शोषण बंद हो पाया।