भोपाल। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल बजा दिया है। इसी के चलते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्यप्रदेश में बिहार वाला दांव चला है और एक नई राजनीतिक चाल चलकर चोंका दिया है। उन्होंने ऐलान किया कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जातिगत जनगणना कराई जाएगी। इससे पहले बिहार में नीतीश के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार जातिगत जनगणना करा रही है। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो किसानों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी। LPG गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा। महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह मिलेंगे। सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा।