प्रधानमंत्री ने किया रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास , छत्तीसगढ़ के राज्यपाल , सांसद और विधायक भी हुए शामिल

          दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशनों सहित 9 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास भी किया गया 

रायपुर के कार्यक्रम में शामिल हुये छत्तीसगढ़ के राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचन्दन 

रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी । 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकसित होने वाले ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ में 07 उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34 स्टेशन, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 और अन्य शामिल हैं । 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत काल की शुरुआत पर नया भारत जो तेजी से विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है । प्रधानमंत्री ने कहा, “नई ऊर्जा, नई प्रेरणा और नए संकल्प हैं”, यह रेखांकित करते हुए कि यह भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत है । उन्होंने बताया कि देश के लगभग 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को अब आधुनिकता के साथ ‘अमृत भारत स्टेशनों’ के रूप में पुनर्विकसित किया जाएगा और उन्हें नया जीवन मिलेगा । प्रधानमंत्री ने बताया कि 1300 रेलवे स्टेशनों में से लगभग 25,000 करोड़ रुपये की लागत से 508 अमृत भारत स्टेशनों की आधारशिला आज रखी जा रही है । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पुनर्विकास परियोजना देश में रेलवे के साथ-साथ आम नागरिकों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक बड़ा अभियान होगा । प्रधानमंत्री ने रेल मंत्रालय की सराहना करते हुए इस ऐतिहासिक परियोजना के लिए देश नागरिकों को बधाई दी ।  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखे गए 508 रेलवे स्टेशनों में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के 9 स्टेशन भी आज के इस कार्यक्रम में सम्मिलित हैं आज के इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के विभिन्न स्टेशनों सहित सम्पूर्ण देश में अलग अलग जगहों पर अनेक गणमान्य विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े । 

भारतीय रेल्वे की इस महात्वाकांक्षी और ऐतिहासिक योजना अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के कुल 49 सम्मिलित स्टेशनों में नौ (9) स्टेशनों बिलासपुर , रायपुर एवं दुर्ग स्टेशन, अकलतरा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा-नेवरा, गोंदिया, वडसा, चांदाफोर्ट स्टेशन के पुनर्विकास के कार्यों का भी शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वार किया गया । इस कार्यक्रम में रायपुर रेल्वे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन,  सांसद सुनील कुमार सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही एवं उन्होने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी । इस अवसर पर अपने संबोंधन में  राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि भारतीय रेल देश की जीवन रेखा है । रेलवे की विकास का देश के विकास पर तत्काल और सीधा प्रभाव पड़ता है । आर्थिक विकास में उत्प्रेरक के रूप में रेलवे की भूमिका सार्वभौमिक रूप से मान्यता प्राप्त है ।

रायपुर रेल्वे स्टेशन पर आयोजित इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रेल्वे की इस ऐतिहासिक योजना से रेल्वे स्टेशनों का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा और सबका साथ सबका विकास के संकल्प से हम सभी यात्रियों को और भी बेहतर सुविधा देने में सफल हो सकेंगे । इस कार्यक्रम में बिलासपुर रेल्वे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद अरुण साव, विधायक शैलेश पांडे, विधायक धरमलाल कौशिक,  विधायक श्रीमति रश्मि सिंह,  विधायक कृष्ण मूर्ति बांधी,  विधायक रजनीश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही । इस अवसर पर अपने संबोंधन में श्री अरुण साव ने  प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना से यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा मिलेगी ।

इस कार्यक्रम में दुर्ग रेल्वे स्टेशन पर माननीय सांसद विजय बघेल, माननीय विधायक अरुण बोरा की गरिमामयी उपस्थिति रही । इस अवसर पर विजय बघेल ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के द्वारा स्टेशनों के विकास के साथ साथ क्षेत्र का भी विकास प्रशस्त होगा ।

आज के इस कार्यक्रम में अकलतरा रेल्वे स्टेशन पर सांसद गुहाराम अजगल्ले, विधायक सौरभ सिंह उपस्थित थे । सांसद गुहाराम अजगल्ले ने अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास परियोजना मे अकलतरा स्टेशन को शामिल करने पर प्रधानमन्त्री एवं रेलमंत्री का आभार व्यक्त किया । भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर माननीय केंदीय राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय श्रीमती रेणुका सिंह सरुता एवं पूर्व विधायक  प्रेम प्रकाश पाण्डेय शामिल हुए । सभा को संबोधित करते हुये श्रीमती रेणुका सिंह सरुता ने अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास परियोजना में छत्तीसगढ़ के स्टेशनों को शामिल किए जाने पर प्रधानमन्त्री एवं रेलमंत्री को धन्यवाद देते हुए क्षेत्र के निवासियों को अपनी शुभकामनाएँ दी ।

तिल्दा-नेवरा रेल्वे स्टेशन पर विधायक  प्रमोद शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही । गोंदिया स्टेशन पर माननीय सांसद सुनील बाबुराव मेंढ़े, माननीय विधायक विनोद अग्रवाल उपस्थित थे । इस अवसर पर सुनील बाबुराव मेंढ़े ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास परियोजना से गोंदिया स्टेशन का कायाकल्प होगा, वाडसा रेल्वे स्टेशन पर माननीय सांसद अशोक महादेवराव नेते माननीय विधायक कृष्णा गजबे उपस्थित थे । इस अवसर पर  अशोक महादेवराव नेते ने उपस्थित जनसमूह को शुभकामनाए दी ।

*दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के स्टेशनों बिलासपुर , रायपुर , दुर्ग स्टेशन , अकलतरा , भिलाई पावर हाउस , तिलदा नेवरा, गोंदिया, वाडसा, चांदा फोर्ट स्टेशन के पुनर्विकास की विशेषताएँ

रेलवे स्टेशनों को विकसित करने का लक्ष्य रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करना है । इसके अंतर्गत स्टेशन पर उन्नत व आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग हॉल का प्रावधान किया जाएगा । यात्रियों को दी जाने वाली जरूरी सुविधाओं में खान-पान, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट, वॉशरूम, कवर शेड, स्टैंडर्ड साइनेज आदि शामिल होंगे । इन स्टेशनों को विश्वस्तरीय रूप देते हुए ग्रीन स्टेशन का रूप दिया जाएगा, जहां प्राकृतिक रौशनी और वेंटिलेशन का प्रावधान होगा । स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्याङ्ग जन के अनुकूल सुविधाएं होंगी । स्थानीय कला और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के डिजाइन तथा स्वरूप का उन्नयन किया जाएगा । स्टेशन परिसरों को मनमोहक स्वरूप दिया जाएगा । रेलवे स्टेशन सिटी के दोनों तरफ जुड़कर सिटी सेंटर की तरह विकसित किए जायेंगे । इस रेलवे के 49 रेलवे स्टेशनों का उन्नयन 1868 करोड़ रुपए और छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 32 रेलवे स्टेशनों का उन्नयन 1657 करोड़ रुपये की लागत से किए जाएँगे ।

पुनर्विकास के बाद बिलासपुर , रायपुर और दुर्ग स्टेशन हाईटेक यात्री सुविधाओं के साथ टेक्नोलॉजी, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक केंद्र बनेंगे . यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ रोजगार बढ़ने की व्यापक संभावना विकसित होगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा ।

*बिलासपुर स्टेशन में प्रस्तावित कार्य*

• बिलासपुर स्टेशन बिल्डिंग के दोनों तरफ से शहर में समस्त सुविधाओं के साथ व्यापक एंट्री का प्रावधान
• प्रस्तावित स्टेशन बिल्डिंग में हेरिटेज महत्व के साथ साथ स्थानीय कला और संस्कृति का समावेश
• 26 लिफ्ट एवं 26 एस्कलेटर का प्रावधान
• वृहद कार पार्किंग की सुविधा
• पूर्ण ग्रीन बिल्डिंग
• विशाल कान्कोर्स
• विशाल छत आवरण
• 3 नए बड़े फूट ओवर ब्रिज
• कान्कोर्स – रीटेल एरिया
• कान्कोर्स – कमर्शियल एरिया
• स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल, रेनहार्वेस्टिंग

*रायपुर स्टेशन में प्रस्तावित कार्य*

• रायपुर स्टेशन बिल्डिंग के दोनों तरफ से शहर में समस्त सुविधाओं के साथ व्यापक एंट्री का प्रावधान
• प्रस्तावित स्टेशन बिल्डिंग में हेरिटेज महत्व के साथ साथ स्थानीय कला और संस्कृति का समावेश
• भविष्य की संभावित मेट्रो परियोजना तथा बस स्टेशन के लिए एकीकृत मल्टी मॉडल समन्वय
• पूर्ण ग्रीन बिल्डिंग
• 42 लिफ्ट एवं 21 एस्कलेटर का प्रावधान
• विशाल कान्कोर्स
• विशाल छत आवरण
• 4 नए बड़े फूट ओवर ब्रिज
• स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल, रेनहार्वेस्टिंग , सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट , दिव्याङ्ग फ्रेंडली सुविधाएं
• वृहद कार पार्किंग

*दुर्ग स्टेशन में प्रस्तावित कार्य*

• दुर्ग स्टेशन बिल्डिंग के दोनों तरफ से शहर में समस्त सुविधाओं के साथ व्यापक एंट्री का प्रावधान
• प्रस्तावित स्टेशन बिल्डिंग में हेरिटेज महत्व के साथ साथ स्थानीय कला और संस्कृति का समावेश
• 45 लिफ्ट एवं 21 एस्कलेटर का प्रावधान
• वृहद कार पार्किंग की सुविधा
• पूर्ण ग्रीन बिल्डिंग
• विशाल कान्कोर्स
• विशाल छत आवरण
• 4 नए बड़े फूट ओवर ब्रिज
• कान्कोर्स – रीटेल एरिया
• कान्कोर्स – कमर्शियल एरिया
• स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल, रेनहार्वेस्टिंग

इनके अतिरिक्त अकलतरा स्टेशन पर 13.7 करोड़ की लागत से , तिल्दा-नेवरा स्टेशन पर 13.8 करोड़ की लागत से , भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर 26.2 करोड़ की लागत से, गोंदिया स्टेशन पर 31 करोड़ की लागत से वडसा स्टेशन पर 18.44 करोड़ की लागत से एवं चांदा फोर्ट स्टेशन पर 16.5 करोड़ की लागत से यात्री सुविधाओं के व्यापक पुनर्विकास कार्य की विशेषताओं में निम्नलिखित बिन्दुओं को शामिल किया जाएगा ।

• आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त फुटओवर ब्रिज का प्रावधान
• लिफ्ट एवं एस्कलेटर का प्रावधान
• सर्कुलटिंग एरिया का उन्नयन
• वेटिंग हाल और टायलेट्स का उन्नयन
• स्टेशन लाईटिंग में सुधार, साइनेज, ट्रेन एवं कोच इंडिकेटर बोर्ड्स की सुविधा /उन्नयन
• पार्किंग एरिया में वृद्धि
• प्लैटफ़ार्म एरिया का विस्तार / शेड द्वारा कवरिंग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *