दिल्ली : दिल्ली के मंदिरों को खोला जाएगा या नहीं इसको लेकर आज फैसला आएगा, हालांकि मंदिरों ने अपनी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों की साफ-सफाई हो चुकी है। झंडेवालान मंदिर के पुजारी ने बताया कि सामाजिक दूरी का पालन होगा, सभी घंटियों को पैक कर दिया गया है। मंदिर में कोई भी प्रसाद या फूलमाला नहीं ला सकेगा। भक्तों के लिए मिश्री का प्रसाद पाउच में पैक रहेगा और उन्हें बाहर दिया जाएगा।