मोहन मरकाम को जलील करके निकाला गया: राम विचार नेताम 

           रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेताम राम विचार नेताम ने प्रेस ब्रीफ में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद से बुरी तरह अपमानित कर के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को निकाला जाना निंदनीय है। नेताम कहा कि यह इसलिए भी और अधिक निंदनीय है क्योंकि वे भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम कर रहे थे। प्रदेश की जनता, विशेषकर आदिवासी, पिछड़ों के हक का हिस्सा लूट लेने का वे विरोध करते रहे थे। मरकाम कांग्रेस के संविधान के तहत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए ही पार्टी चला रहे थे। उनके आदेश के विरुद्ध संविधानेत्तर आदेश निकाल देना, अन्य तरह से भी लगातार अपमानित करना, अपनी टीम तक उन्हें नहीं बनाने देना, फ़ोटो तक उनका नहीं छपने देना कांग्रेस के आंतरिक लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि मरकाम के अपमान से समाज में फैले आक्रोश को मैनेज करने में लिये उन्हें मंत्री पद का झुनझुना थमाने की कोशिश है। टी. एस. सिंहदेव की तरह ही इस झुनझुना का उनके लिए क्या उपयोग होगा आखिर? जो भी विभाग उन्हें दिये जायेंगे, उसे समझने में ही नये मंत्री के रूप में उन्हें काफी समय लगेगा।

 करोड़ का घोटाला

नेताम ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भ्रष्टाचार करने के लिए जिला निर्माण समिति बना रखी है जिसके अध्यक्ष जिले के कलेक्टर होते हैं और उनके द्वारा करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार सरकार द्वारा कराए जा रहे हैं इन समितियों में बिना टेंडर के भी कार्य किए जा रहे हैं यह सरगुजा से लेकर बस्तर तक बड़ा भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है ज्यादातर माइनिंग के राशि इसी माध्यम से खर्च हो रहे हैं।

आदिवासी दमन की पराकाष्ठा हो गई- नेताम

वरिष्ठ भाजपा नेता छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृहमंत्री एवं पूर्व सांसद रामविचार नेताम ने ,कांग्रेस सरकार के मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय प्रतापपुर में आदिवासी युवक कलिंद्र गोंड को ठेकेदार के गुंडों द्वारा जेसीबी मशीन से बांधकर पिटाई को गुंडाराज का ताजा उदाहरण करार देते हुए कहा कि यह माफिया राज है। छत्तीसगढ़ में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं।जहाँ धर्मांतरण का कुचक्र चल रहा है, वही आदिवासी अस्मिता पर भी आघात हो रहा है। बेखौफ गुंडे ,आदिवासी को चोर बताकर उसे बांधकर पीट रहे हैं। यह सम्पूर्णआदिवासी समाज का अपमान है। कोई आदिवासी चोर नहीं वरन आदिवासी मेहनतकश स्वाभिमान के साथ जीवन यापन करता है ।

पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम ने आगे कहा कि आदिवासी गोंड युवक कलिंद्र घर का धान बेचकर चंद्रोरा परतापुर मार्ग मायापुर में हो रहे सड़क निर्माण के पास कुछ समय के लिए रुक गया। वहां सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के गुंडों ने इस बेकसूर आदिवासी को चोर बताकर बेवजह मारपीट की और रात भर जेसीबी मशीन से बांध कर रखा। सड़क निर्माण के यह ठेकेदार कांग्रेस से ताल्लुक रखते हैं, इसीलिए यह दुःसाहस करने हिम्मत किया है । वही श्री नेताम ने कहा कि हम भूपेश सरकार से मांग करते है कि तत्काल इस पर उचीत कार्यवाही कर दोषी गुंडों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेजे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *