यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : धमतरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू की अनुशंसा से राज्य मद एवं नाबार्ड पोषित मत से विभिन्न ग्रामों में नल जल प्रदाय योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए की राशि की स्वीकृति मिली है। जिसमें ग्राम गोपालपुरी में नल जल योजना के लिए 34.32 लाख रुपए, ग्राम कंडेल में आवर्धन योजना के अंतर्गत 49.89 लाख रुपये, ग्राम सांकरा में आवर्धन योजना के अंतर्गत 32.22 लाख रुपए, ग्राम पंचायत देवपुर में आवर्धन योजना के अंतर्गत 48.30 लाख रुपए, ग्राम ढीमरटिकुर नवागांव में नल जल योजना के अंतर्गत 47.08 लाख रुपये, ग्राम रीवागहन में नल जल योजना के अंतर्गत 49.12 लाख रुपये, ग्राम गागरा में नल जल योजना के अंतर्गत 39.55 लाख रुपये, ग्राम कुरमातराई में नल जल योजना के अंतर्गत 48.69 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इसी तरह गंगरेल मंडल के डुबान क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भिड़ावर में नल जल योजना के अंतर्गत 34.56 लाख रुपए, ग्राम मोंगरागहन में नल जल योजना के अंतर्गत 41.65 लाख रुपए, ग्राम अकलाड़ोगरी में नल जल योजना के अंतर्गत 32.00 लाख रुपए, ग्राम पंचायत चिखली माटेगहन में नल जल योजना के अंतर्गत 46.87 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति मिली है।
करोड़ों की कार्य स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है और उन्होंने विधायक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किए हैं। सभी कार्यों की स्वीकृति मिलने पर जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंतीन केशव साहू, खूब लाल ध्रुव, आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यादव, गंगरेल मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन, भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चन्द्राकर, जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला, गोपाल साहू, वीरेंद्र साहू, अमन राव, दीपक वैष्णव दीनदयाल साहू, हिमकेश साहू, मेवा लाल साहू, चिरौंजी साहू, भगत यादव, हिम्मत साहू, चोखा देशमुख, अहमद खान, जितेंद्र साहू, चंद्रहास जैन, परमानंद यादव, त्रिवेंद्र सिंह, नसीब जैन, सतीश साहू, एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक रविंद्र रविंद्र साहू के प्रति करोड़ों के नल जल योजना निर्माण कार्य स्वीकृति मिलने पर आभार व्यक्त किये।