बागड़ी और गोलू पर फैसले की उम्मीद , विवाद बड़ा तो नया चेहरा या फिर से बाकलीवाल
इंदौर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर जल्द ही फैसला आने वाला है। लंबे समय से अटके पड़े इस मामले को लेकर आने वाले दो दिनों में ही फैसला लिया जाना है। गौर हो कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दो दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर रहेंगे इस बीच वो प्रदेश प्रभारी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी करने वाले हैं। इस मुलाकात में प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव के मुद्दे के साथ ही इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष के मामले का भी पटाक्षेप होना है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में या तो अरविंद बागड़ी या फिर गोलू अग्निहोत्री के नाम पर फैसला लिया जा सकता है। दोनों ही दावेदार ने अपने स्तर पर सक्रिय हैं। यही कारण है कि दोनों को लेकर फैसला कठिन हो रहा है। लेकिन स्थानीय स्तर पर गोलू अग्निहोत्री के साथ नेताओं का समर्थन ज्यादा है।। विवाद हुआ तो नया नाम या बाकलीवाल को फिर जिम्मेदारी
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इंदौर में किसी तरह का नया विवाद कमलनाथ नहीं चाहते हैं। यही कारण है कि यहां नए नाम को लेकर भी चर्चा संभव है ऐसे में पूर्व पार्षद सुरजीत सिंह चड्डा के नाम भी लॉटरी लग सकती है। यूं भी इस समय सिख समाज को लेकर कांग्रेस का फोकस है। ऐसे में सुरजीत चड्डा सारे गुटों में एडजस्ट होने वाला नाम हो सकता है। बशर्ते है कि उनके नाम पर किसी विधायक को आपत्ति ना हो। इस सारे विवाद के बीच एक बार फिर से पूर्व अध्यक्ष विनय बाकलीवाल पर ही कमलनाथ भरोसा कर चुनाव तक मौका दे सकते हैं। इस बात की संभावना इस लिए भी है कि जो नाम शहर अध्यक्ष के लिए सामने हैं वो सभी विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी करने की तैयारी में भी हैं।