रायपुर में लगे पीएम मोदी के विरोध में पोस्टर, लेकिन जिला भाजपा की नींद नहीं खुली

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में चार दिनों से पोस्टर लगे हुए हैं, लेकिन जिला भाजपा गहरी नींद में सोई हुई है।
दरअसल आम आदमी पार्टी ने मोदी हटाओ, देश बचाओ पोस्टर लाये हैं। ये पोस्टर 27 मार्च को लगाए गए हैं, लेकिन भाजपा रायपुर जिला यहीं निष्क्रिय नज़र आ रहा है, क्योंकि इन पोस्टर्स को हटाने में रायपुर जिले की टीम को कोई दिलचस्पी नज़र नहीं आयी। 30 मार्च को भी ये पोस्टर रायपुर के कई इलाकों में नज़र आ रहे हैं।
एक तरफ प्रदेश भाजपा मतदाताओं तक नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाएं व उपलब्धि ले जाने की मेहनत कर रही है, लेकिन मोदी विरोध के पोस्टर हटाने के लिए भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को ही मैदान में उतरना पड़ेगा।                                                         इस बात को लेकर अंदर ही अंदर                           कार्यकर्ताओं में नाराज़गी                इस तरह के विरोध का यूं तो तुरंत ही जवाब दिया जाना चाहिए था। लेकिन शहर जिला अध्यक्ष ना जाने कहां राजनीति करने में व्यस्त हैं।गौर हो कि पहले भी अपनी लापरवाही के कारण वो सहप्रभारी नितिन नवीन के कोपभंजन का शिकार हो चुके हैं। जयंती पटेल दबाव के कारण अपना अध्यक्ष पद बचाते तो आ रहे हैं लेकिन संगठन को जिस तरह से इस मामले पर सक्रियता दिखानी थी वो बिलकुल भी नहीं है। आने वाले विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर ही लड़ा जाना है। ऐसे में ये मामला भारी पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *