बदलता बस्तर : बस पर सवार विकास की रफ्तार…

     –संवदेशील इलाकों में सरकार की सुविधा से खुश हुए लोग  

बस्तर में बहुत कुछ ऐसा हो रहा है, जिस पर भले ही दुनिया की नज़र न हो, पर ये गतिविधियां मील का पत्थर साबित होंगी। सरकार उन इलाकों तक विकास की नई इबारत लिख रही है जहां आसानी से पहंुचना अब तक नामुमकिन ही माना जाता रहा। ऐसा ही कुछ हो रहा है बस्तर के उन इलाकों में जहां की बात पर कोई आसानी से विष्वास नहीं करता। ऐसे में जब आप ये सुनते हैं कि बैलाडिला से नारायणपुर तक सीधी बस सेवा शुरू हुई है, तो आपको लगता है कि इसमें क्या खास है? लेकिन जब आप उस इलाके में जाकर खुद इसे देखते हैं तो समझ में आने में देर नहीं लगती कि ये उस दुनिया को इस दुनिया जोड़ने की ऐतिहासिक घटना है। इस बस सेवा के प्रारंभ हो जाने से अब लोगों के जीवन में बदलाव नजर आने लगा है। लोग अब अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नारायणपुर से दंतेवाड़ा या दंतेवाड़ा से नारायणपुर तक आने-जाने लगे हैं। इस सड़क के बनने के पूर्व दूरी अधिक होने के कारण लोगों को अपने व्यवसाय में वृद्धि, रोजगार, पर्यटन, मंदिर दर्शन, मेला, पर्व, पारिवारिक कारणों, वैवाहिक संबंध, के अलावा इस रास्ते में काम करने वाले शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों को अपने दायित्व निर्वहन के लिए भी जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब इन सब कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अब बन गई है बारसूर से पल्ली तक नई सड़क। जहां चलाई जा रही है लोगों के लिए वो बस जिसने उनके जीवन में नया बदलाव ला दिया है। सामान लिए मिलों पैदल चलने वाले लोगों के लिए उनके अपने इलाकों में पहंुचने के लिए अब कुछ ही घंटे लगते हैं। कभी ये इलाका नक्सलियों के कारण बेहद संवेदनषील हुआ करता था और यहां सरकारी सुविधाओं के जुटाना आसान नहीं था। लेकिन सरकार की इच्छाषक्ति ने यहां वो बदलाव किया जिससे लोगों का जीवन भी बदल गया है।

कोई परेशानी या डर नहीं…   
बीते दिन प्रारंभ हुई बैलाडीला से नारायणपुर बस सेवा से अब लोगों को काफी सुविधा मिलने लगी है। लोग अब बड़ी ही आसानी से इस रोड के माध्यम से अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने लगे है। जिला प्रशासन द्वारा शुरू किये गये इस बारसूर-पल्ली-नारायणपुर मार्ग से अब जिलेवासियों को काफी सुविधा मिलने लगी है। राहगीरों से पूछने पर उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बहुत ही बढ़िया सड़क का निर्माण कराया गया है। इस सड़क से अब आने-जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी या डर नहीं है। सड़क के बीच में बनने वाले सभी पुल-पुलियों का काम लगभग पूरा होने को है, जिससे अब किसी भी समय दंतेवाड़ा और नारायणपुर के बीच की दूरी तय की जा सकती है।
कम समय और कम दूरी का सफर      
बता दें कि इस बस के प्रारंभ हो के पूर्व जिलेवासियों को नारायणपुर जाने के लिए दंतेवाड़ा जिले से जगदलपुर, जगदलपुर से कोंडागांव और कोंडागांव से नारायणपुर तक की लगभग 250 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। जिस कारण उन्हें अधिक समय एवं अधिक रूपये खर्च करने पड़ते थे। साथ ही यात्रा के दौरान बार-बार बस बदलने व अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बैलाडिला से नारायणपुर तक सीधी बस सेवा प्रारंभ होने से अब इस यात्रा की दूरी लगभग 100 किलोमीटर कम हो जायेगी। यह बस नारायणपुर से चलकर प्रारंभ होकर फरसगांव, धौड़ाई, कन्हारगांव, कड़ेनार, बारसूर, गीदम, दंतेवाड़ा होते हुए दोपहर बैलाडिला पहुंचती है। वहीं बैलाडिला से चलकर चल कर यह बस नारायणपुर पहुंचती है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *